गोंडा, अगस्त 8 -- धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरे सुकरौलिया गांव निवासी रामभवन के फूस की झोपड़ी में गुरुवार को देर रात अचानक आग लग गई, जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई है। झोपड़ी में बंधीं तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें एक मवेशी की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया तब तक सबकुछ राख हो गया। बरसात के मौसम में आग लगने की घटना को लेकर सभी लोग अचंभित हैं। लोग घटना के बारे में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...