उरई, अक्टूबर 12 -- कोंच। झोपड़ी में अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। शोर सुन लोग जमा हो गए और वहां हिम्मत कर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। कैलिया बाईपास के समीप कच्ची झोपड़ी में 13 फिट लंबा अजगर दिखाई दिया। झोपड़ी में मौजूद अमर कुशवाहा निवासी भगत सिंह नगर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंचे। भगत सिंह नगर के जगतराज वर्मा सहयोगी के साथ पहुंच अजगर को पकड़ लिया। इसके बाद बोरी में बंद कर जंगल में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के जंगली जीवों के बार-बार दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...