आगरा, दिसम्बर 22 -- थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के बाहर जली हुई झोपड़ी में मिले जले हुए शव की शिनाख्त हो गई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को झोपड़ी में डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से भी बातचीत की है और घटना की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि रविवार की शाम ताजपुर गांव के बाहर खेत में बनी झोपड़ी में आग लग गई थी। इसी आग के बीच एक युवक का जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए थे। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों से मृतक की शिनाख्त 21 वर्षीय अभिशान पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर सिढ़पुरा के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अभिशान गंजडुंडवारा रोड पर कृषि यंत्रों की रिपेयरिंग कर...