गोपालगंज, अगस्त 12 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव में छापेमारी कर एक झोपड़ी से यूपी में बनी 42 कार्टन शराब बरामद की। इस दौरान टीम ने मौके से एक बाइक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव का धनु कुमार व मंगोलपुर गांव का भोला सिंह शामिल है। दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महम्मदपुर थाने के मंगोलपुर गांव में शराब का स्टॉक किया गया है। शक के आधार पर उत्पाद टीम ने उक्त गांव के एक झोपड़ी में छापेमारी की। छापेमारी में झोपड़ी में रखे भूसा में छुपाकर रखी गई शराब बरामद की गई। बलथरी चेकपोस्ट पर शराब के साथ दो गिरफ्तार उध...