बस्ती, दिसम्बर 16 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बेलसड़ चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई और सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी। हादसे में झोपड़ी में बंधी दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक अंधेरे और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। घटना रात करीब नौ बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव के लोग उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज से दुबौलिया की ओर जा रही कार बेलसड़ चौराहे के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। पोल से टकराने के बाद कार पास की झोपड़ी में घुस गई, जिससे वहां बंधी दोनों भैंसें गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत भैंसों की कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रा...