आगरा, जनवरी 20 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगला खुशाली गांव में रविवार की देर रात अज्ञात कारण से एक झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक पशु की जलकर मौत हो गई, जबकि झोपड़ी में रखा अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया। घटनाक्रम के अनुसार नगला खुशाली गांव निवासी शैलेश कुमार पुत्र राजाराम की खेत पर बनी झोपड़ी से रविवार की रात करीब ढाई बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। झोपड़ी में आग देख चीखपुकार शुरू हो गई। गांव के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब तक आग की चपेट में आकर झोपड़ी में बंधी एक गाय की बछिया जलकर मर गई। इसके अलावा झोपड़ी में रखा लगभग पांच कुंतल गेहूं, पांच कुंतल शकरकंद और लगभग पांच हजार रुपये की नकद जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को भी घटना से अवगत कराया है। साथ ही प्रशासन से आग से हुए नुकसान का आं...