मेरठ, दिसम्बर 2 -- मवीमीरा गांव निवासी एक युवक की झोपड़ी में रविवार देर रात गांव के एक युवक ने आग लगा दी। मौके से भाग रहे युवक को पीड़ित ने देख लिया और शोर मचाते हुए आग बुझाने में जुट गया। आग बुझाने के दौरान पीड़ित युवक के हाथ-पैर और गर्दन झुलस गए। उसके दो मवेशी भी बुरी तरह झुलस गए। थाने पर दी तहरीर में पीड़ित बोबी ने बताया रविवार रात वह झोपड़ी में मवेशियों के पास सोया हुआ था। इस दौरान गांव का एक युवक वहां पहुंचा और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। लपटों की तपिश से उसकी आंख खुल गई। आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। उसने आग से मवेशियों को बचाया, इस दौरान उसकी गर्दन, हाथ-पैर और दो मवेशी झुलस गए। पुलिस ने पीड़ित को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। चिकात्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिं...