सासाराम, मार्च 9 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस प्रखंड के हरिदासपुर गांव में शनिवार देर रात फूस की झोपड़ी में आग लगने से नगद सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरिदासपुर निवासी किसान राम अवधेश सिंह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इस बीच देर रात असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी में आग लगा दी। आग की लपटों को देख ग्रामीण उस ओर दौड़े और किसान सहित परिवार के अन्य लोगों को झोपड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने को लिए भरपूर कोशिशें की। लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इस बीच घर में रखे नगद 50 हजार रुपए,अनाज, बर्तन ,कपड़ा, बिछावन आदि सामग्री जल कर राख हो गयी। जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। इस संबंध में किसान ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की...