चंदौली, सितम्बर 13 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ वन रेंज के चिरवाटांड़ (खदरा) स्थित नौगढ़ दक्षिणी बीट में शुक्रवार को वनविभाग की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान चार झोपड़ियों में आग लग गई। इससे नाराज वनवासी पुरुष और महिलाओं ने नौगढ़ पहुंचकर एसडीएम आवास का घेराव किया और विरोध जताया। आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। वहीं वनविभाग का दावा है कि अवैध रूप से वहां जंगल की जमीन पर रहने वालों ने खुद झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया। चिरवाटांड़ में करीब 25 वर्षों से आबाद मुसहर बस्ती को उजाड़ने के दौरान जहां आठ मड़इयों को गिरा दिया गया। वहीं चार मड़इयों में आग लगाकर जला देने का आरोप वनकर्मियों पर लगाया जा रहा है। इससे नाराज वनवासी उपजिलाधिकारी आवास पर घेराव करने पहुंच गए। बस्ती वासियों ने आर...