रामपुर, अप्रैल 30 -- अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग की वजह से 65 हजार रुपये की नगदी और घरेलू सामान सहित डेढ़ लाख रूपये की सामान जलकर नष्ट हो गया। नगर से सटे गांव खौदलपुर निवासी फिरासत अली उर्फ नन्हे मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। पीड़ित के अनुसार बीते सोमवार की रात वह परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था। जबकि झोपड़ी के अंदर पति की मौत के बाद मायके में इद्दत कर रही बेटी सानिया सो रही थी। बताया जाता कि मध्यरात्रि एक बजे झोपड़ी में अचानक आग लग गई। साथ ही तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की उठती लपटों को देख अंदर सो रही बेटी जाग गई और वह आनन-फानन में बाहर निकली और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। आग को देख परिवार ने चीख-पुकार मच गई। बाद में आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और डेढ़ घंटे की कड़ी म...