गाजीपुर, जनवरी 2 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जौहरपुर में बुधवार की रात करीब 12 बजे संजय राम की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया। एक बकरी जलकर मर गई। गनीमत रहा कि झोपड़ी में सो रहे परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए। जौहरपुर निवासी राम अवध राम के चार पुत्र हैं, जो अपने-अपने हिस्से की झोपड़ियों में परिवार सहित रहते हैं। राम अवध राम के दूसरे नंबर के पुत्र संजय राम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग झोपड़ी में रहते है। परिवार का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। जब आग की लपटें उठने लगीं और झोपड़ी से धुआं निकलता देख संजय राम और उनके परिवार के लोग घबराकर चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण बाल्टी...