बदायूं, सितम्बर 16 -- कछला। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव सावंती नगला की एक महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर उसकी झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता प्रेमवती पत्नी नथ्थू सिंह ने कोतवाली उझानी में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात को कुछ लोगों ने रंजिशन उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। पीड़िता के अनुसार, वह झोपड़ी में अपने पशुओं को बांधने के साथ-साथ अन्य सामान भी रखती थीं। आग लगने से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...