अमरोहा, फरवरी 25 -- थाना क्षेत्र के गांव भावली निवासी अमर सिंह पुत्र गंगासहाय की बीच गांव स्थित झोपड़ी में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग से मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़े, चारपाई समेत सभी सामान जलकर राख हो गया। अमर सिंह का कहना है कि झोपड़ी में आग पीछे की ओर से लगी। गनीमत रही कि जिस वक्त आग लगी परिवार के सभी लोग जाग रहे थे। आग की लपटें उठती देख परिजन चीख पुकार मचाते हुए बाहर की ओर भाग निकले। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। राजस्व विभाग को मामले की जानकारी दी गई है। आग से हजारों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...