सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- सीतामढ़ी। नगर थाना अंतर्गत भासर पिकेट पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पिकेट प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भासर फोर लेन के पास दो युवक चोरी की बाइक की बिक्री को लेकर आपस में विवाद कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के लक्षुआ गांव निवासी शिव शंकर राम के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी की दो मोटरसाइकिल एक ग्लैमर और एक अपाचेभूप भैरो गांव स्थित एक झोपड़ी के पीछे छिपाकर रखी गई हैं। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दोनों बाइक बरामद कर थाने ले आई। मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।...