लखीमपुरखीरी, जून 13 -- कस्बे के सीतापुर-शाहजहांपुर बाईपास के किनारे स्थित लालपुर गांव में मकान के सामने पड़ी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी के नीचे रखे लकड़ी के खोखे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस द्वारा आग पर काबू पाया गया। मैगलगंज बाईपास पर लालपुर गांव में हाइवे के किनारे परमेश्वर अपने मकान के आगे फूस की झोपड़ी में लकड़ी के खोखे में चाय-पान पुड़िया की दुकान चलाता था, जिसमें दैनिक उपयोग की वस्तुएं, पानी की बोतलें व कुछ खाद्य सामग्री रखी हुई थी। गुरुवार दोपहर अचानक झोपड़ी में आग लगने से उसकी चपेट में आकर यह सारा सामान जल गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...