बक्सर, नवम्बर 1 -- जांच धनंजयपुर गांव में बीते 21 अक्टूबर की रात घटी घटना पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी सिमरी, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के धनंजयपुर गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक झोपड़ीनुमा घर से नगदी सहित लाखों रुपये कीमत के आभूषण चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीती 21 अक्टूबर रात की है, लेकिन प्राथमिकी एक सप्ताह बाद दर्ज करायी गई। घटना को लेकर पीड़ित विद्याकांत राय उर्फ मुन्ना राय ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। फिलहाल, केस दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। थाने में दिए आवेदन के अनुसार गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर पीड़ित व्यक्ति का झोपड़ीनुमा घर है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है। घटना की रात अज्ञात चोर उसके झोपड़ीनुमा घर में घूस गए...