हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- पेज तीन पर लीड... भगवानपुर। सं.सू. हथिया नक्षत्र में शुरू हुई मूसलाधार बारिश और तेज हवा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आया। तेज हवा के झोंके और मूसलाधार बारिश के बीच सराय थान क्षेत्र के इमादपुर-महुआ सड़क मार्ग पर कोयला मोहन गांव के समीप शनिवार दोपहर एक झोपड़ीनुमा घर पर पीपल का पेड़ गिर पड़ा। हादसे एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी दोनों बेटियां बाल-बाल बच गईं। मृतक महिला कोयला मोहन गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य सत्येन्द्र राय की 50 वर्षीय पत्नी मालती देवी थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह से ही तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही थी। इसी दौरान दोपहर के वक्त करीब 01 बजे अचानक एक पीपल का पेड़ सत्येन्द्र राय के झोपड़ीनुमा घर पर गिर गया। घटना के वक्त सत्येन्द्र राय की पत्नी मालती देवी अपनी दो...