बक्सर, नवम्बर 17 -- नुकसान काफी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू झोपड़ियों में आग लगने से अफरातफरी का माहौल पैदा फोटो संख्या- 17 सोमवार को पुराना भोजपुर महादलित बस्ती में अगलगी के बाद जले सामान देखते परिजन। डुमरांव, संवाद सूत्र। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित वार्ड संख्या 12 में सोमवार की सुबह अचानक दो झोपड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद पीड़ितों ने अंचल और स्थानीय थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है। पीड़ित स्व. भुखन राम के पुत्र विमल राम और गुदरी राम के पुत्र वकील राम बताए जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक विमल राम के झोपडी से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया। ...