फिरोजाबाद, मार्च 18 -- टूंडला के थाना नगला सिंघी के गांव पीपरिया में दो झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामान खाक हो गया। गांव पीपरिया निवासी सालिगराम एवं उसके भाई शिवराम की चार झोंपड़ी गाँव के बाहर हैं एक झोपड़ी में सोमवार को दोपहर साढ़े तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, आग ने आस-पास की तीन अन्य झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह देख चीख-पुकार मच गई। आग लगी देख ग्रामीण भी दौड़ कर मौके पर पहुंचे। गांव की सबमर्सिबल से आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा सामान खाक हो गया। सालिग राम ने बताया कि आग लगने से उसकी झोपड़ी में रखे 90 हजार रुपये एवं भाई की झोपड़ी में 45 हजार की नकदी जलकर राख हो गयी। इसके साथ में झोपड़ियों में रखे गेहूं, सरसों, कपड़े, चारपाई, आदि भी जलकर राख हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्...