लखनऊ, अक्टूबर 10 -- - मड़ियांव इलाके में आईआईएम रोड पर एसडी पैलेस के पास देर रात हुई घटना - तीन झोपड़ियां राख, दो दमकल की मदद से घंटे भर में आग पर पाया गया काबू लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईएम रोड पर एसडी पैलेस के पास गुरुवार देर रात झुग्गी बस्ती में लीकेज सिलेंडर से आग लग गई। आग की तपिश से प्रमोद की झोपड़ी में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसे में छह साल का बच्चा गोलू झुलस गया। उसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों और मड़ियांव पुलिस ने दो दमकल की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक देर रात प्रमोद की झुग्गी में रखे लीकेज सिलेंडर से आग लगी। आग की लपटें बढ़ी और पड़ोस स्थित दो अन्य झोपड़ियां भी आग की चपेट में आने से जलने लगी। प्रमोद का ...