बस्ती, दिसम्बर 31 -- बस्ती। एसपी अभिनंदन देर रात शहर में निकल कर पूरे शहर का जायजा लिया। इसके बाद कोतवाली व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहने वालों के बीच पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा। परिवार के बुजुर्गो व बच्चों के बीच कंबल और खाने-पीने के सामान का वितरण किया। उनके साथ एएसपी, सीओ सदर, सीओ रुधौली, सीओ यातायात सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर तबके की सहायत भी करना है। एसपी का देर रात गरीबों व असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उनकी मदद करना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आमजन परेशान हैं। सबसे ज्यादा समस्या झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीब परिवारों को हो रही है। ठंड से बुजुर्ग व बच्चे सबसे ज्य...