बेगुसराय, दिसम्बर 4 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिहाज से तीसरे दिन ऐतिहासिक रहा। ऐतिहासिक इस मायने में कि झोपड़पट्टी में 10 हजार लीटर से अधिक मात्रा में जाबा महुआ देसी शराब की गयी। 2000 से अधिक प्लास्टिक डिब्बे समेत देसी शराब बनाने वाले सामान बरामद किये गये। जिस झोपड़पट्टी में छापेमारी करने से पुलिस आजतक परहेज करती थी, उसी झोपड़पट्टी में घुसकर जिला प्रशासन व निगमकर्मियों ने 200 से अधिक घर को जमींदोज कर दिया। अतिक्रमण अभियानर हटाओ अभियान के मामले में डीएम की सख्ती से जहां अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, शहरवासी डीएम तुषार सिंगला को इस बेहतर काम के लिए लगातार बधाई दे रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़पट्टी वासियों ने जमकर विरोध किया। यहां तक कि पुलिस पर पत्थर बरसाये। विरोध कर युवक को पकड़ने गयी पुलिस...