शामली, जून 11 -- गांव रामड़ा में अज्ञात कारणों के चलते दो झोंपड़ियों, उपलों के बिटौड़े व लकड़ियों में आग लग गई। इस दौरान कोई घेर में बेटे आसिफ के लिए झोंपड़ी डलवाई थी। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे झोंपड़ी में कोई हताहत नहीं हुआ। गांव रामड़ा निवासी कंवरदीन ने अपने कारणों के चलते आग गई। झोंपड़ी से निकली आग की लपटें पास में ही शेरदीन के मकान की छत तक पहुंच गई। उसने छत पर झोंपड़ी डाली हुई थी, जिसमें आग लग गई तथा चारपाई, साइकिल व अन्य सामान जल गया। वहीं, उपलों के बिटौड़े में आग लगने से वह जल गए। वहीं, हारून के मकान की छत पर रखी लकड़ियों में भी आग लग गई। वहां रखी सोलर प्लेट जल गई। मुस्तकीम मल्लाह ने बताया कि उनके द्वारा सबमर्सिबल चलवाकर आग पर काबू पाया गया। आरोप है कि तहसील से टीम मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है।
हिंदी हिन्द...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.