रांची, दिसम्बर 18 -- खूंटी, संवाददाता। एशियन यूथ पैरा गेम्स में भारत के लिए तीरंदाजी में स्वर्ण पदक तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज झोंगो पाहन से गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण संगा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झोंगो पाहन को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के पश्चात अरुण संगा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से भेंट की। इस अवसर पर मंत्री ने झोंगो पाहन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनकी सफलता को खूंटी जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव का विषय बताया। मंत्री से मुलाकात के दौरान अरुण संगा ने खूंटी जिले में खेल सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कह...