मुजफ्फर नगर, मई 5 -- गोल्डन हार्ट अकेडमी में वार्षिक इंटर हाउस क्रिकेट टूनामेंट के तीसरे दिन खेले गए पहले मैच में कृष्णा हाउस की टीम ने झेलम हाउस की टीम को हराया जबकि दूसरी पारी में यमुना हाउस की टीम ने कृष्णा हाउस की टीम को हराया। विजेता रहे खिलाडियों को सम्मानित किया गया। सोमवार को पहला मैच सेकंडरी सेक्शन कक्षा नौ से बारहवी की टीम के बीच खेला गया जिसमे कृष्णा हाउस व झेलम हाउस के बीच खेला गया। कृष्णा हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। झेलम हाउस की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 37 रन ही बना पाई जबकि कृष्णा हाउस की टीम ने सात ओवर में आठ विकेट पर 34 रन ही बना पाई। मैच को झेलम हाउस की टीम ने चार रनों से जीत लिया। झेलम टीम के खिलाडी हिमांशु सिरोहा को मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। दूसरा मैच प्राइमरी सैक्शन के बीच ख...