नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- India-Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी मीडिया ने भारत पर बड़ा आरोप लगाया है। पाकिस्तान की डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद जिले के आसपास जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और बाढ़ के हालात बन रहे हैं। इस बीच इलाके में वाटर इमरजेंसी भी लगा दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने इन सब का आरोप भारत पर लगाया है। दुनिया न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को बिना सूचित किए झेलम नदी का पानी छोड़ दिया है जिससे यह हालात बन गए हैं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन ने हट्टियन बाला में आपातकाल लागू कर लोगों को अलर्ट कर दिया है। वहीं मस्जिदों में घोषणाओं के जरिए स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी गई है। दुनिया न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस खबर के सामने आने के ...