दुमका, नवम्बर 25 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के गुमरो पंचायत के जेरूवाखिलकनाली गांव के ग्रामीणों ने सड़क के ऊपर 11 हजार के हाईटेंशन तार के झूले रहने से ग्रामीण काफी भयभीत है और खतरे को लेकर विभाग से जल्द से जल्द झूले तार को बेहतर कराने की मांग की है। बताया कि विगत रविवार को एक पुआल से लदे ट्रैक्टर के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई थी। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बिजली विभाग के कनीय अभियंता से शिकायत की गई,लेकिन विभाग गहरी नींद में सोई हुई है। अगर कोई बड़ी दुर्घटना घट जाएगी, तब जाकर विभाग की नींद खुलेगी। ग्रामीणों ने बताया कि यहां इस तार के नीचे सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं और ऊपर ग्यारह हजार का थ्री फेज का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। तार जब से यहां लगा है, तब से आज दस बारह साल हो गए एक बार भी मेंटेनेंस विभाग...