फतेहपुर, मई 9 -- खागा। लोडर में स्टील बोर्ड लादकर ले जा रहा एक मजदूर रास्ते में झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे बुरी तरह से झुलसने के बाद उसकी सांसे थम गईं। हालांकि लोडर चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल की। कटोघन रेलवे स्टेशन परिसर के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। रेलवे स्टेशन में एक ठेकेदार द्वारा स्टील बोर्ड लोडर में लादकर गुरूवार दोपहर को भेजा गया। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पूरेमीतन निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार लोडर में पीछे स्टीलबोर्ड लेकर बैठा था और रास्ते में पड़ने वाले पेड़ की डाली व झूलते तारों को ऊंचाकर वाहन को निकाल रहा था। लोडर के पीछे-पीछे उसका रिश्तेदार पंकज रैदास बाइक से चल रहा था। लोडर जैसे ही रेलवे स्टेशन के सौ मीटर पहले पहुंचा था कि मार्ग में गुजरे हाईटे...