बस्ती, जून 28 -- हर्रैया, हिन्दुस्तान संवाद। हर्रैया थानाक्षेत्र के बड़हरकला गांव के पास हाईवे पर एक खाली कंटेनर ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया। करंट पूरे कंटेनर में दौड़ने लगा। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। कंटेनर के टॉयर में करंट से आग लग गई। टॉयर धूं-धूंकर जलने लगा। वहां मौजूद लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आपूर्ति बंद कराई, इसके बाद आग को किसी तरह बुझाई गई। गनीमत रहा कि आग से केवल टॉयर को नुकसान हुआ था। कोतवाल थाना हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आकर आग लगी थी। ट्रक चालक ठीक है, गाड़ी का टॉयर बदलकर चालक गाड़ी लेकर चला गया। ट्रक चालक अरविंद यादव निवासी ग्राम रखिया बैहार, जिला बस्ती खाली कंटेनर लेकर संसारीपुर से दिल्ली के लिए निकला था। बड़हरकला गांव के पास हाईवे पर वह एक होटल के कि...