महाराजगंज, अगस्त 8 -- कोठीभार। सिसवा के ग्राम बड़हरा महंत स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय झूलोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भगवान की विशेष पूजा व आरती में शामिल होकर आयोजित मेले का आनंद उठाया। झूलोत्सव के पहले दिन भगवान जगन्नाथ को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चांदी के झूले पर आसीन कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई थी। इसके पश्चात मंदिर का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया। झूलोत्सव में प्रत्येक दिन मठाधीश व पुजारियों द्वारा रात्रि 8 बजे शंखनाद, घंटे व नगाड़े के बीच महाआरती की जा रही है। पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ की नीलाद्रि महोदय पद्धति से विशेष पूजा व विशेष आरती के बाद झूलोत्सव का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...