लखीसराय, जनवरी 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के अवसर पर शहर के नया बाजार स्थित बाजार समिति मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही। इस मेले का आयोजन नवयुवक काली पूजा समिति, जयनगर पहाड़ी वार्ड, लखीसराय की ओर से किया गया है। नए साल के पहले दिन आयोजित इस मेले ने पूरे क्षेत्र को उत्सव और उल्लास के रंग में रंग दिया। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी से मेला परिसर पूरी तरह गुलजार नजर आया। मेले में मनोरंजन के लिए दर्जनों प्रकार के आकर्षक और आधुनिक झूले लगाए गए हैं। इनमें डिस्को झूला, नाव झूला, टावर झूला, मिकी माउस झूला सहित कई अन्य छोटे-बड़े झूले शामिल हैं। रंग-बिरंगी लाइटों, तेज संगीत और सजी-संवरी झूलों की कतारों ने बच्चों को खासा आकर्षित किया। छोटे बच्चे खुशी स...