सहारनपुर, अप्रैल 15 -- देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में झूलो और साईकिल स्टैंड के अत्याधिक मूल्यों के होने से नाराज पालिका सभासदो ने मेला चेयरमैन पति को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जनहित में झूलों के रेट कम कराए जाने और देहात क्षेत्र से आने वाले लोगों को वाहना पार्किंग के बढ़े हुए मूल्यों को कम कराए जाने की मांग की। सोमवार को सभासद शाहिद हसन और सभासद पति रिजवान गौड़ के नेतृत्व में सभासदो ने मेला चेयरमैन पति श्याम सिंह चौहान को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सभासदो ने कहा कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित था इस बार झूलो, खेल तमाशो में पास व्यवस्था को समाप्त करा दिया जाएगा। साथ ही झूलो और खेल तमाशो का शुल्क पहले वर्षो के मुकाबले कम कराया जाएगा। जिससे मेले में आने वाले क्षेत्र के गरीब लोग महंगाई की मार से बच सके। साथ ही यह तय किया गया था ...