फिरोजाबाद, दिसम्बर 18 -- थाना उत्तर क्षेत्र के पीडी जैन मैदान में लगे मेले में झूले से बुधवार की रात एक बच्ची गिरकर घायल हो गई। उसके माता-पिता ने विरोध किया तो आरोप है कि झूले वालों ने बालिका के पिता के साथ मारपीट की। बाद में लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। थाना लाइन पार के क्षेत्र मोहन नगर निवासी रिंकू पुत्र ओसवाल अपनी पत्नी बेटी तथा बेटे के साथ बुधवार रात को पीडी जैन कॉलेज में लगे मेले को देखने गए थे। मेले में उसकी बेटी झूला झूलने लगी। झूला झूलने के दौरान वह झूले से गिर पड़ी। झूले से गिरकर बालिका घायल हो गई। उसकी नाक पर चोट आई। बालिका के गिरते ही वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। बालिका के माता-पिता ने झूले वाले से कहा सुनी की। आरोप है कि झूला मालिक और उसने अपने साथियों के साथ रिंकू तथा उनके परिजनों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से ...