मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इसके कारण मंगलवार को एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत मंगलवार को हो गई। बच्चा मझौलिया का रहने वाला था। इस मामले में सीएस डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वह दो सदस्यीय टीम बनाकर मामले की जांच कराएंगे। वहीं, अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा का कहना है कि उन्हें अब तक इस मामले की कोई सूचना नहीं है। सदर अस्पताल की ऑर्थो ओपीडी में मंगलवार सुबह में मझौलिया से एक तीन वर्षीय बच्चा को इलाज के लिए लाया गया था। झूले से गिरने के कारण बच्चे को गंभीर चोट लगी थी। ओपीडी में उसे एक्सरे लिखा गया, लेकिन एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर ने बताया कि कोई गंभीर चोट नहीं है। इसके बाद उसे शिशु रोग की ओपीडी में भेजा गया। बच्चे के परिजन पप्पू कुमार ने आरोप लगाया कि एमसीएच में ज...