शामली, नवम्बर 25 -- चार दिन पूर्व मेले में झूले से गिरकर युवक के घायल होने के चलते मेला ठेकेदार तथा झूला स्वामियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। घायल युवक रोहतक पीजीआई में भर्ती है। 21 नवंबर की रात मेले में आसिफ नांव के झूला झूलते से नीचे गिरकर में घायल हो गया था। उसके भाई ने इस मामले में मेला ठेकेदार सागर प्रजापति, झूला स्वामियों सुलेमान, तेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि घटिया झूले के कारण उसका पेंच टूट गया, जिस कारण उसका भाई गिरने से घायल हो गया। जिसे पानीपत सेगंभीर राहेतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंतानजक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...