शामली, नवम्बर 27 -- छह दिन पूर्व मेले में झूले से गिरकर घायल हुए युवक की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए पीजीआई रवाना हो गई। वहीं, परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी आसिफ (25) गत 21 नवंबर की रात करीब नौ बजे झाड़खेड़ी रोड पर लगे मेले में गया था। इस दौरान वह नाव वाले चलते झूले से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को हरियाणा के पानीपत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां से गंभीर हालत में रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने घायल आसिफ को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया था। इस संबंध में आसिफ के भाई दानिश ने मेला ठेकेदार सागर प्रजापति, झूला स्वामियों सुलेमान, तेजा व सलमान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है इन...