औरैया, नवम्बर 17 -- कस्बा अजीतमल के मोहल्ला गांधी नगर स्थित प्राचीन मेला ग्राउंड में लग रहे कार्तिक मेले की रौनक इन दिनों चरम पर है। शाम ढलते ही मेला परिसर रोशनी से जगमगा उठता है और दूर-दराज के गांवों एवं कस्बों से आने वाले लोगों की भीड़ से पूरा मैदान जीवंत हो जाता है। क्षेत्रीय जनों के अनुसार इस बार मेला पहले से अधिक आकर्षक और व्यवस्थित दिखाई दे रहा है। मेले में बच्चों और युवाओं के लिए लगाए गए झूले लोगों का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। आसमानी झूला, ब्रेक डांस, मिकी माउस, नाव झूला जैसे रोमांचक राइड्स बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी खूब लुभा रहे हैं। झूलों के पास गूंजती बच्चों की खिलखिलाहट और रोमांच से भरी चीख-पुकार मेले को और भी जीवंत बना रही है। परिवारों के साथ घूमने आए लोग बच्चों की खुशी देखकर उत्साहित नजर आए। मेले में सजावट और व्यापारिक दुक...