मेरठ, मई 5 -- मेले में झूले का टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठेकेदार से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने एसएसपी डा. विपिन ताडा से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जत्तीवाड़ा निवासी इंद्रभूषण शर्मा मेलों में झूले लगाने का काम करते हैं। 8 मई, 2024 को उन्होंने मुरादाबाद के एक मेले में झूले के लिए टेंडर डाला था। वेस्टर्न कचहरी रोड निवासी संजीव कुमार ने उन्हें टेंडर दिलवाने का आश्वासन दिया और लगभग आठ लाख रुपये मांगे। इंद्रभूषण ने अपने बैंक खाते से आरटीजीएस के जरिए आठ लाख रुपये संजीव कुमार के खाते में ट्रांसफर कर दिए। टेंडर जारी हो गए लेकिन इंद्रभूषण को टेंडर नहीं मिला। जबकि संजीव कुमार के पास टेंडर देने के अधिकार थे। इंद्रभूषण ने संजीव से संपर्क किया त...