मथुरा, नवम्बर 11 -- सिंधी जनरल पंचायत के आह्वान पर लाड़ी लोहाणा सिंधी नवयुवक मंडल ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन कर पैदल मार्च निकाला। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नेता अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल पर की अमर्यादित टिप्पणी एवं सिंधी समाज को पाकिस्तानी कहने का विरोध किया। होलीगेट से शुरू हुआ प्रदर्शन पैदल मार्च कर विकास बाजार गांधी स्मारक पहुंचा। इसमें अमित की गिरफ्तारी, भगवान झूलेलाल पर गलत टिप्पणी नहीं सहेंगे, सिंधी एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय, सिंधु सभ्यता जिंदाबाद के नारे लगाए। पंचायत अध्यक्ष नारायण दास लखवानी एवं उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री ने कहा कि सिंधी भारत के हिस्से सिंधु से विभिन्न हिस्सों में आए थे। हम पाकिस्तानी नहीं अखंड भारतवासी है। हमें पाकिस्तानी या शरणार्थी कहना हमारी राष्ट्रीयता का अपमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...