मथुरा, नवम्बर 13 -- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही सनातन एकता पदयात्रा में झूलेलाल तपोभूमि के पीठाधीश्वर साईं लोकेश भगत भी शामिल हुए। मीडिया प्रभारी किशोर इसरानी ने बताया कि पदयात्रा के मथुरा की सीमा में प्रवेश करने से पूर्व हरियाणा में प्राचीन सिद्धपीठ झूलेलाल वरुणदेव की तपोभूमि पावन नंगली धाम के पीठाधीश्वर साईं लोकेश भगत यात्रा में केवल शामिल हुए और धीरेन्द्र शास्त्री से भेंट भी की। पीठाधीश्वर ने धीरेन्द्र शास्त्री को माला एवं पाटुका पहना कर सम्मानित किया और भगवान झूलेलाल की मूर्ति उन्हें भेंट की। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी सनातनी संस्कारों को अपनाये व अच्छे कर्म करके देश के विकास मे सहयोग करें। उनके साथ श्रीझूलेलाल भगवान के तमाम अनुयायी भी शामिल हुए।

हिंदी हि...