चमोली, जुलाई 14 -- कुलसारी के सुनाऊ झूला पुल से एक युवक ने पिंडर नदी में छलांग लगा दी। इससे यहां पुल के ऊपर से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। थाना थराली पुलिस की रेस्क्यू टीम ने नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी थराली पंकज कुमार के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब दो बजे 27 वर्षीय प्रेम सिंह खत्री पुत्र स्व जसपाल सिंह खत्री ग्राम देवलग्वाड़ ने सुनाऊ झूला पुल से पिंडर नदीं में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने युवक को नदी में ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं है, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। युवक के छलांग लगाने पर झूला पुल के नजदीक कुछ देर के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और उसे बचाने के लोग नदी की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन वह नदी ...