बागेश्वर, मार्च 19 -- बागेश्वर। झूला पुल के लिए धन स्वीकृत नहीं होने पर व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। धन स्वीकृत के लिए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि इसके बावजूद भी पुल के लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ तो नगर के व्यापारी अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। नगर अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में व्यापारी बुधवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरयू नदी पर बना झूला पुल दो साल से बंद है। डीपीआर बनने के 53 दिन बाद भी अभी तक इसके लिए धन स्वीकृत नहीं हुआ है। पुल बंद होने से उनका कारोबार ठप हो गया है। कई बार मांग करने के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। इसके अलावा नगर के होटल, मिठाई कारोबारियों का पानी का बिल सात स...