बुलंदशहर, नवम्बर 6 -- कार्तिक पूर्णिमा पर रामघाट मेले में बुधवार शाम टूटे झूले पर हुए हादसे को लेकर झूला संचालक पांच आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए रामघाट पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य संचालक आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। जबकि सभी झूलों का संचालन बंद कर दिया दिया गया है। रामघाट थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार शाम हादसे में इंजन से चालित झूला टूटने के बाद मेले में लगे अन्य सभी झूलों को बंद करा दिया गया है। चलते झूले का एक्सेल टूट गया, जिससे झूला अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। झूला संचालक की लापरवाही मानते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। हादसे में एक बच्ची की मौत हुई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने पांच संचालकों में चांद, इमरान उर्फ सलमान और आ...