धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता एक तरफ रिमझिम बारिश, चहुंओर हरियाली, दूसरी तरफ हरा शृंगार, हर्षित मन और हरियाली में पड़े उमंग के झूले। ये सावन नहीं तो और क्या है। कजरी के गीतों से शहर और गांव गूंज रहे हैं। सावन के आगमन के साथ ही पूरा शहर मानों हरे रंग से अलंकृत हो गया है। सावन के झूले पड़ गए है। जगह-जगह सामजिक संगठनों, महिला संगठनों की ओर से सावन उत्सव, सावन मेला का आयोजन हो रहा है। रविवार को भी शहर कुछ ऐसे ही सावन के रंग में रंगा दिखा। :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: कार्मिक नगर में महिलाओं ने मनाया सावानोत्सव सावन की रिमझिम फुहारों के बीच रविवार को कार्मिक नगर बीसीसीएल कॉलोनी की महिलाओं ने एसबी इंटरनेशनल होटल में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने खूब मस्ती की। नृत्य संगीत के साथ-साथ कई गेम्स के आयोजन किए...