फतेहपुर, अगस्त 4 -- फतेहपुर, संवाददाता झूला झूलते समय आठ वर्षीय बच्चे का रस्सी से गला कसने से उसकी मौत हो गई।बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। बिन्दकी कोतवाली के शहबाजपुर गांव के छोटकू पासवान का 8 वर्षीय पुत्र ऋषि झूला झूल रहा था। तभी अचानक झूले की रस्सी उसके गले में कस गया। जिसके चलते झूला झूलते समय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों घर में कोहराम मच गया। कोतवाल लाल सिंह ने बताया कि झूला झूलते समय गले में रस्सी कश जाने के कारण मासूम की मौत होने की बात सामने आई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...