बांका, सितम्बर 25 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लोढ़िया रामनगर गांव में बुधवार की अपराह्न तीन बजे घर के बरामदे में झूला झूल रहे पप्पू साह के पुत्र निखिल कुमार(12) की गले में रस्सी फंसने से मौत हो गई। परिजनों की नजर जब बरामदे में रस्सी से लटके निखिल पर पड़ी तो उसे लेकर परिजन इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को बच्चे के पोस्टमार्टम कराने की सहमति नहीं दी और किसी प्रकार का लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया। निखिल की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया है। पिता पप्पू साह और माता नीतू देवी का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया की निखिल अपने घर के बरामदे में कुर्सी पर चढ़कर झूला में लटक और झूल रहा था। इसी दौरान किसी तरह से रस्सी का गले में फंदा बन ग...