पिथौरागढ़, नवम्बर 6 -- झूलाघाट। रामलीला कमेटी के ओर से आयोजित रामलीला का भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। बीती रात रामलीला मंचन से पूर्व क्षेत्र में राम जी की झांकी निकाली गई। इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया। रामलीला में राम की भूमिका धीरज भट्ट, लक्ष्मण की सूरज चंद, जनक की निर्मला पंगरिया, सुनैना की पुष्पा डिक्टिया, रावण की रेखा भट्ट, बाणासुर की हरिप्रिया भट्ट ने निभाई। रामलीला के अंतिम दिन रामलीला देखने को आस-पास के गांवों के अलावा नेपाल से भी लोग पहुंचे। इस मौके पर हारमोनिम पर जीवन भट्ट, तबले पर कमलेश भट्ट व सदानंद भट्ट ने संगत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...