पिथौरागढ़, जुलाई 22 -- झूलाघाट। डौड़ा चकद्वारी में काली नदी में बहे युवक का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग सका है। मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल के आसपास छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि डौड़ा निवासी सोबन सिंह ऐरी (35) पुत्र हीरा सिंह बीते रोज सुबह बकरियों को चुगाने के लिए घर के समीप लेकर गए। इस बीच वह एकाएक उनका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर सीधे काली नदी में बह गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...