पिथौरागढ़, दिसम्बर 8 -- नेपाल सीमा से लगे झूलाघाट में स्वच्छक न होने से बाजार में जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द स्वच्छक की नियुक्ति करने की मांग उठाई। झूलाघाट में चारों ओर गंदगी बिखरी होने से स्थानीय लोगों व व्यापारियों में आक्रोश है। डीएम कार्यालय पहुंचकर मजिरकांडा की प्रधान रेखा भट्ट ने बताया कि प्रतिदिन सैकडों लोग भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आते हैं। अंतराष्ट्रीय सीमा से लगे झूलाघाट में स्वच्छक तैनात न होने से गंदगी जगह-जगह फैली हुई है,जिससे लोगों व व्यापारियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क से पुरानी बाजार तक जाने के लिए भी मार्ग की स्थिति सही नहीं है। स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर समस्...