पिथौरागढ़, जून 16 -- झूलाघाट। नेपाल सीमा पर कटखने बंदरों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। आए दिन बंदर आवासीय मकानों में पहुंचकर लोगों को घायल कर रहे हैं। स्थानीय भुवन पंगरिया ने बताया कि बीते रोज उनकी 70 वर्षीय वृद्ध मां हीरा देवी घर के बरामदे में बैठी हुई थी। इस दौरान बंदरों के झुंड पर उनपर हमला बोल दिया। हमले में महिला के सिर, गर्दन, हाथ-पैर में गहरे घाव बन गए। बाद में वह उन्हें लेकर प्राथमिक उपकेंद्र पहुंचे और इलाज कराया। भुवन ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। व्यापार संघ के उपाध्यक्ष संजीव जोशी का कहना है कि आए दिन बंदर लोगों पर हमला बोल रहे हैं। पूर्व में एक बुजुर्ग महिला की मौत तक हो चुकी है। इसके बाद भी वन विभाग बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है।...